कहानी फिर कहानी है



मेरा आपका जन्मों का रिश्ता है। सब मानते हैं, मैं मनुष्य के साथ ही पैदा हुई हूँ। मैं कहानी हूँ। वही, जिसके कहने सुनने-सुनाने और पढ़ने-पढ़ाने में आपको बड़ा आनंद आता है। अंग्रेज़ी में मुझे स्टोरी, बांग्ला में गल्प और अरबी में क़िस्सा कहा जाता है। मैं मानव के आदिम स्वभाव का हिस्सा हूँ। इंसान चाहे सभ्य हो या असभ्य, मैं उसके साथ यात्रा करती रहती हूँ। वह बचपन से बुढ़ापे तक मुझे अपने भीतर पालता, पोसता, बड़ा करता, बल्कि कभी-कभी खींचतान कर अपनी सुविधा के अनुसार मेरी लंबाई-चौड़ाई को कम-ज्यादा भी करता रहता है।आप भी यही मानेंगे कि कहानी की शुरूआत बिल्कुल परियों से ही होती है, फिर उसमें राजा, रानी, राजकुमारी के साथ एक दुष्ट आत्मा भी शामिल हो जाती है, जिसे नये ज़माने की भाषा में विलन कहा जाता है। किसी ने पूछा था कि बचपन में दादी-नानी ही क्यों कहानियाँ सुनाती हैं, दर असल दादी नानी बच्चों के साथ अपना बचपन जीना चाहती हैं, इसलिए कहानी कहते-कहते खुद उसमें खो जाती हैं। जब बच्चे स्कूल जाते हैं तो वहाँ भी शौर्य, प्रेम, न्याय, ज्ञान, वैराग्य और साहस की कहानियाँ सुनाकर उन्हें प्रेरित करने का प्रयास किया जाता है।प्रेमचंद आपको याद होंगे, भला उनके बिना मेरी कहानी कैसे पूरी हो सकती है। उन्होंने मेरे बारे में कहा था, – कहानी वह ध्रुपद की तान है, जिसमें गायक महफिल शुरू होते ही अपनी संपूर्ण प्रतिभा दिखा देता है, एक क्षण में चित्त को इतने माधुर्य से परिपूर्ण कर देता है, जितना रात भर गाना सुनने से भी नहीं हो सकता।

कुछ लोग इस बात में फंसे रहते हैं कि मैं कोरी कल्पना हूँ या सच्चाई। सच्ची या झूठी होने के इल्ज़ाम भी मुझी पर आते हैं। मेरा मानना है कि आदमी ऐसी कोई कल्पना नहीं कर सकता, जिसका अस्तित्व ना हो। बच्चे जब बड़े होने लगते हैं तो तोता-मैना की कहानी उनके लिए पुरानी होने लगती है। वे चाहते हैं कि एक ना एक दिन उनकी भी कोई कहानी बने। पहले तो यह मुश्किल से होती है और जब होती है तो फिर दो लफ्ज़ों में बयाँ नहीं हो पाती। मुझे प्यार के नग़मों और मौजों की रवानी में तलाश किया जाता है। फिर तो कहानी के किरदार भी जन्म लेने लगते हैं। भला किसे याद नहीं होगा कि प्रेम कहानी में एक लड़का होता है, एक लड़की होती है, कभी दोनों हंसते हैं और कभी दोनों रोते है।…इस तरह भावनाओं का जन्म भी मुझ में हो जाता है।मुझे लिखने वाले की भी अपनी कहानी होती है, वह अपनी ज़िंदगी बदले या ना बदले, लेकिन किरदारों की ज़िंदगी में हलचल मचा देता है। लोग मेरे अंजाम के बारे में बहुत सोचते हैं, हो सकता है कि फिल्मों की तरह अच्छा ही हो, लेकिन याद रखें मेरा शुरू होना ही काफी है, अंजाम चाहे जो हो होता रहेगा।